Javed Akhtar’s top 31 shayari with text :
जावेद अख्तर वो नाम हैं जिसे भारत ही नहीं देश विदेश में भी जाना जाता हैं. जावेद अख्तर जी का जन्म ग्वालियर में 17 जनवरी 1945 को में हुआ था। फिल्मों के गीतकार और पटकथा लेखक के रूप में साथ ही वो सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में भी एक प्रसिद्ध हस्ती मानी जाती हैं. यहाँ पर जावेद अख्तर जी की लिखी शायरी उपलब्ध है जिन्हे आप वन क्लिक में कॉपी करके अपना स्टेटस बना सकते है और दूसरो के साथ शेयर भी कर सकते है |
gazal shayari status 2024
Shayari in Hindi
नहीं मिलते हो मुझसे तुम, तो सब हमदर्द हैं मेरे ज़माना मुझसे जल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ
-Javed Akhtar Ji
नहीं मिलते हो मुझसे तुम तो सब हमदर्द हैं मेरे ज़माना मुझसे जल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ
-Javed Akhtar Ji
क्यूं मेरे साथ कोई और परेशान रहे मेरी दुनिया है जो वीरान तो वीरान रहे ज़िन्दगी का ये सफ़र तुमको तो आसान रहे हमसफ़र मुझको बनाओगी तो पछताओगी
-Javed Akhtar Ji
ख़ुदकुशी क्या ग़मों का हल बनती मौत के अपने भी सौ झमेले थे
-Javed Akhtar Ji
किन लफ़्ज़ों में इतनी कड़वी, इतनी कसैली बात लिखूं शेर की मैं तहज़ीब निभाऊं या अपने हालात लिखूं
-Javed Akhtar Ji
ज़रा मौसम तो बदला है, मगर पेड़ों की शाख़ों पर नए पत्तों के आने में अभी कुछ दिन लगेंगे बहुत से ज़र्द चेहरों पर ग़ुबार-ए-ग़म है कम बे-शक पर उन को मुस्कुराने में अभी कुछ दिन लगेंगे
-Javed Akhtar Ji
वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमाँ हम अभी से क्यूँ बताएँ क्या हमारे दिल में है
-Javed Akhtar Ji
Best Shayari Gazal Status
Javed Akhtar Ki 31 Shayari with Text in Hindi
इन्ही ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चाँद निकलेगा अँधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है
-Javed Akhtar Ji
लोग जिस हाल में मरने की दुआ करते हैं मैंने उस हाल में जीने की क़सम खाई है
-Javed Akhtar Ji
खामोशियाँ कर दे बयाँ तो अलग बात है कुछ दर्द ऐसे भी है जो लफ्जों में उतारे नहीं जाते
-Javed Akhtar Ji
मैं भूल जाऊँ तुम्हें अब यही मुनासिब है मगर भुलाना भी चाहूँ तो किस तरह भूलूँ कि तुम तो फिर भी हक़ीक़त हो कोई ख़्वाब नहीं यहाँ तो दिल का ये आलम है क्या कहूँ कमबख़्त ! भुला न पाया ये वो सिलसिला जो था ही नहीं वो इक ख़याल जो आवाज़ तक गया ही नहीं वो एक बात जो मैं कह नहीं सका तुमसे वो एक रब्त जो हममें कभी रहा ही नहीं मुझे है याद वो सब जो कभी हुआ ही नहीं
-Javed Akhtar Ji
ज़रा मौसम तो बदला है मगर पेड़ों की शाख़ों पर नए पत्तों के आने में अभी कुछ दिन लगेंगे बहुत से ज़र्द चेहरों पर ग़ुबार-ए-ग़म है कम बे-शक पर उन को मुस्कुराने में अभी कुछ दिन लगेंगे
Gazal Shayari Status 2022
कभी यूँ भी तो हो… ये बादल ऐसा टूट के बरसे, मेरे दिल की तरह मिलने को तुम्हारा दिल भी तरसे, तुम निकलो घर से … कभी यूँ भी तो हो… तनहाई हो, दिल हो, बूँदें हो, बरसात हो, और तुम आओ …
-Javed Akhtar ki Shayari
ज़ख़्म तो हमने इन आँखों से देखे हैं लोगों से सुनते हैं मरहम होता है
-Javed Akhtar ki shayari
क्यों डरें ज़िन्दगी में क्या होगा ? कुछ ना होगा तो तज़रूबा होगा हँसती आँखों में झाँक कर देखो कोई आँसू कहीं छुपा होगा
-Javed Akhtar Ji
ये दुनिया भर के झगड़े घर के किस्से काम की बातें बला हर एक टल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ
-Javed Akhtar Ji
मैं पा सका न कभी इस ख़लिश से छुटकारा वो मुझ से जीत भी सकता था जाने क्यूँ हारा
-Javed Akhtar Ji
Best CG Songs
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी प्यार की राह के हमसफ़र किस तरह बन गये अजनबी ये बता दे मुझे ज़िन्दगी
-Javed Akhtar Ji
जाते जाते वो मुझे अच्छी निशानी दे गया उम्र भर दोहराऊँगा ऐसी कहानी दे गया
-Javed Akhtar Ji
Javed Akhtar’s top 31 shayari with text 2024
अगर पलक पे है मोती तो ये नहीं काफ़ी हुनर भी चाहिए अल्फ़ाज़ में पिरोने का-Javed Akhtar Ki Shayari
नहीं मिलते हो मुझसे तुम तो सब हमदर्द हैं मेरे ज़माना मुझसे जल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ
-Javed Akhtar Ki Shayari
ग़लत बातों को ख़ामोशी से सुनना, हामी भर लेना बहुत हैं फ़ायदे इसमें मगर अच्छा नहीं लगता
-Javed Akhtar Ki Kalam se
New Gazal Shayari Status Image with Text
एक मैं क्या अभी आयेंगे दीवाने कितने अभी गूंजेगे मुहब्बत के तराने कितने ज़िन्दगी तुमको सुनायेगी फ़साने कितने क्यूं समझती हो मुझे भूल नही पाओगी
-Javed Akhtar Ki Shayari
दुख के जंगल में फिरते हैं, कब से मारे मारे लोग जो होता है सह लेते हैं, कैसे हैं बेचारे लोग
-Gazal by Javed Akhtar
Post Views: 485
1 thought on “Javed Akhtar’s top most 31 shayari with text (Hindi Urdu Poetry by Javed Akhtar)”