101 Motivational Shayari in Hindi: Stirring Hindi Shayari Status

101 Motivational Shayari in Hindi:

मोहताज़ नहीं हम किस्मत के,

मेहनत इतना करेंगे कि किस्मत भी हार मान जाएगी ।

आए जो जीवन में संघर्ष के पल तो घबराना मत,

क्योंकि ये जिंदगी भी उसी के साथ खेलती हैं,

जो खिलाड़ी लाजवाब होता है ।

और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा

-फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
Motivational shayari in hindi
Motivational shayari in hindi

ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले

ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है

-अल्लामा इक़बाल

कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता

कहीं ज़मीन कहीं आसमाँ नहीं मिलता

-निदा फ़ाज़ली
shayari status hindi quotes
shayari status hindi quotes

घर पर पड़ी एक कॉपी ने सबक यह सीखा दिया मुझे ,

कि जिस पर सभी विषयों को संभालने की जिम्मेदारी होती है,

वह कॉपी अक्सर रफ बन जाती है ।

अगर खुद से नहीं हारे, तो जीत आपकी निश्चित होगी।

वक्त आपका हैं जीवन आपका है,
चाहो तो सोना बना लो, और चाहो तो सोने में गुजार दो।

study motivation quotes
study motivation quotes

माना कि किस्मत मौका देती है,
लेकिन मेहनत सबको चौका देती है।

जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है,
सरल शब्दों में उसे ही आज कहते है।

Study Motivation Quotes

आंखों में नींद बहुत है, पर सोना नहीं है।

यही वक्त है कुछ करने का, इसे खोना नहीं है।

इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है,

जितना मेहनत करने वाले छोड़ देते हैं ।

-डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

वो हारे जो करे शिकायत बार-बार
जीते वो जो करे है कोशिश लगातार।

जूनून मोटिवेशनल शायरी
Motivation in Hindi

रास्ता कट ही जाता मंज़िल की चाह में,
फिर चाहे जितने भी हो कंकड़ कांटे राह में।

लाख दलदल हो पाँव जमाये रखिये, हाथ खाली ही सही, ऊपर उठाये रखिये ।कौन कहता है छलनी में पानी रुक नही सकता, बर्फ बनने तक हौसला बनाये रखिये।

जिन्हें मंजिल पर जाना है वो तूफ़ां से डरा नहीं करते,
तूफानों से जो डरे है उन्हें मंजिल मिला नहीं करते !

मत सोचो कि जमाने को क्या गवारा है,
क्योंकि ये मजिल भी तुम्हारी है,
और ये सफर भी तुम्हारा है !

Motivational Hindi Quotes Images
Quotes Images For Status

दुनिया की सबसे बड़ी संपत्ति आपका Mindset है।

ज़िंदगी में कई मुश्किलें आती है,
और इन्सान ज़िंदा रहने से घबराता हैं,
ना जाने कैसे हजारो कांटो के बीच
रह कर एक फूल मुस्कुराता है!

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हमेशा मिठास रहने दो,
यही हो अंदाज जिंदगी जीने का ,
न खुद रहो उदास,न दूसरों को रहने दो

Josh Hindi Motivation
Josh Hindi Motivation

Shayari Status Hindi Quotes

मंज़िल उन्ही को मिलती है,जिनके सपनों में जान होती है,
सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलो से उड़ान होती है !

वक़्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे
कल क्या होगा कभी मत सोचिये,
क्या पता वक़्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे!

उसे लगता है कि, मेरी उड़ान कुछ कम है
मुझे यकीन है कि, ये आसमान कुछ कम है!

-नफ़्स अम्बालवी

हार हो जाती है, जब मान लिया जाता है
जीत तब होती है, जब ठान लिया जाता है।

-शकील आज़मी
101 Motivational Shayari in Hindi
Hindi Shayari quotes images

101 Motivational Shayari in Hindi with images

हौसले,किसी हकीम से कम नहीं होते
हर तकलीफ में ताकत की दवा देते हैं!

ख़्वाब टूटे हैं,मगर हौंसले ज़िन्दा हैं
हम वो हैं, जहॉ मुश्किलें शर्मिदा हैं

जरूरत आने पर चिड़िया भी बना लेती है घोंसला,
तू भी पा जायेगा अपना मुकाम मन में रख हौसला।

हारने वाले वो होते हैं, जिनके शब्द उसके कर्म से बड़े हैं,
जीतने वाले वो हैं, जिनके कर्म उनके शब्द से बड़े होते हैं!

hindi shayari status image

वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से,
वो और थे जो हार गए आसमान से।

सोच अच्छी होनी चाहिए, क्यूंकि नजर का इलाज तो मुमकिन है, पर नजरिये का नहीं ।

Hindi gazal quotes

Inspiring shayari in Hindi 2 line

खुद को जीता समझूँ और उसको हारा कह दूँ | एक जीत में कैसे खुद को जहाँ सारा कह दूँ

-Vinod “Shikhar”

जो बीत गया है, उसकी क्या बात करे ,

जो वक़्त आज है, चलो उससे मुलाकात करे

टूटने लगे जब हौसले तो ये याद रखना
बिना मेहनत हासिल तख्तो ताज नहीं होते
ढूंढ लेना अंधेरों में अपनी मंजिल
जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते

ज़िन्दगी कभी छोटी नहीं होती
बस ख्वाहिशे बढ़ जाती है,
कोई बुरा नहीं होता है यारो
बस उसकी सोच बदल जाती है!

भीड़ में खड़ा होना नही है मकसद मेरा,
भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे !!

Motivational Shayari in Hindi

जो फकीरी का मिजाज़ रखते हैं
वो ठोकरों में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो ही मुठ्ठी में आज रखते हैं।

सब कुछ मिल गया तो ख़्वाहिश किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मकसद होती हैं।


Leave a Comment