"एक गरीब आदमी प्रतिदिन कागज़ में लिखता ! हे..प्रभु ! मुझे ₹50000/- भेज दो ! औऱ गुब्बारे में लिखकर उडा देता ! वो गुब्बारा , पुलिस थाने के ऊपर से गुजरता और पुलिस कर्मी उस गुब्बारे को पकड़ कर वो पर्ची पढते और उस आदमी के भोलेपन पर हंसते ! एक दिन पुलिस कर्मियों ने सोचा , कि क्यों ना उस गरीब आदमी की मदद की जाए और पुलिस कर्मियों ने मिलकर ₹25000/- जमा किये और उस व्यक्ति को उसके घर जाकर दे आये ! दूसरे दिन , पुलिस कर्मियों ने जब गुब्बारा रोक कर पर्ची पढ़ी , तो होश उड़ गए ! उसमें लिखा था...! प्रभु.. आपके द्वारा भेजे गए पैसे तो मिल गए , लेकिन आपको पुलिस वालो के हाथ नहीं भेजने चाहिए थे ! साले ₹25000/- खा गए !"
"भगवान का दिया सब कुछ है बस रखा किधर है,पता नहीं " Bhagwan ka diya sab kuch hai
"प्रशासन से अनुरोध है कि लाकडाउन के दौरान मेरे दोस्त कही बाहर नज़र आये तो उन्हें दो कि जगह चार लठ्ठ लगाए , जान है तो जहाँ है और दोस्त तो मेरी जान है"
"पेशंट : "डॉक्टर साहब, इस प्रिस्कीप्शन में आपने जो दवाइयाँ लिखी हैं, उनमे से सबसे ऊपर की नही मिल रही हैं. 😐😕😟 डॉक्टर: " वो दवाई नही है, मैं तो पेन चल रहा है कि नही देख रहा था…!!! पेशंट: अबे कमीने…मैं 52 मेडिकल शॉप घूम के आया हूँ तेरी हैंडराइटिंग के चक्कर मे।😡 एक मेडिकल वाले ने तो कल मंगा दूंगा ये भी कहा…. 😜🤣😂😂😀.."
"एक बार पति ने पत्नी से 250 रु उधार लिए, कुछ दिनों बाद फिर ₹250 उधार लिए, कुछ दिनो बाद पत्नी ने अपने पैसे मांगे पति ने पूछा कितने ? पत्नी ने कहा ₹4100..."
"😭😂🤣😷🤪😜😀 इतिहास में पहली बार परीक्षाएं रद्द हुईं हैं, और वह भी जीवशास्त्र के कारण. इसका बुरा परिणाम समाजशास्त्र पर पड़ा है, नागरिकशास्त्र की कसौटी पर सभी का अर्थशास्त्र बिगड़ गया है. कईयों का मनोविज्ञान बिगड़ रहा है, जिसपर रसायनशास्र के उपाय किए जा रहे है. एक सूक्ष्म जीवाणु ,पृथ्वी के भूगोल को निपटाने में लगा है. अब हमारे पास बचा है, भौतिक रुप में उसका सही उपचार का गणित और मानवता का भाषाशास्त्र ही है। अब सिर्फ बचाव 😷ही इलाज है। सलामती की दुआ करते रहो स्वस्थ रहें,सलामत रहें...."
"👍👮👌 एक शराब पीकर घुमने वाले व्यक्ति को पुलिस पकड़कर ले गई.. 400, 500 लोगों की भीड़ भी उसके पीछे - पीछे थाने चली गई.. इतनी भीड़ देखकर पुलिस ने उसको कोई बड़ा प्रभावशाली व्यक्ति समझकर तुरन्त छोड़ दिया और माफ़ी भी माँग ली गलती के लिए.. उसने बाहर निकलकर सबको सहयोग करने के लिये धन्यवाद दिया.. भीड़ बोली.. भाड़ में गया तेरा धन्यवाद.. तूँ तो ये बता कि मिल कहाँ रही है..? 😆😆😜😜😜😜🤪🤪"
"पिताजी ,ऐसा नहीं लग रहा हैं कि कही डाका डालने जा रहे हैं "
"कोरोना 100% नहीं होगा 1 कटोरी चांवल 1 कटोरी मुंग दाल 1 कटोरी उड़द की दाल 1 कटोरी मसूर की दाल 1 कटोरी अरहर की दाल 4 कटोरी ज्वारी 1 कटोरी साबूदाना 1 कटोरी सरसों 2 चम्मच अजवायन 1 चम्मच खसखस ये सब एक बड़े बर्तन में मिलायें और उसे बिनने बैठ जाईये लेकिन घर से बाहर न जाइए 🙏🙏"
"9 + 2 का आधा क्या होता है ? क्या वह 5 होगा या 10 होगा या कुछ और ? इस सवाल का जवाब 99% लोगों ने गलत दिया… क्या आप भी उनमें से है । चलिये आप भी कोशिश करें । अगर जवाब पता चल गया हो तो नीचे हमें कमेन्ट के द्वारा जरूर बताईये । देखते है कौन सही उत्तर देता है । अगर नहीं तो शेयर कर जाने दूसरे इसका उत्तर क्या देते है ।"
"Doctor: I have some bad news and some very bad news..."
Here you can see funny, funny laughing statuses and jokes that can be shared with others.