Javed Akhtar Ki 31 Shayari with Text (Hindi Urdu Poetry by Javed Akhtar)

Javed Akhtar Ki 31 Shayari with Text:

जावेद अख्तर वो नाम हैं जिसे भारत ही नहीं देश विदेश में भी जाना जाता हैं.
जावेद अख्तर जी का जन्म ग्वालियर में 17 जनवरी 1945 को में हुआ था। 
फिल्मों के गीतकार और पटकथा लेखक  के रूप में साथ ही वो सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में भी एक प्रसिद्ध हस्ती मानी जाती हैं.
यहाँ पर जावेद अख्तर जी की लिखी शायरी उपलब्ध है जिन्हे आप वन क्लिक में कॉपी करके अपना स्टेटस बना सकते है और दूसरो के साथ शेयर भी कर सकते है |

Javed Akhtar Ki 31 Shayari with Text
gazal shayari status 2022

नहीं मिलते हो मुझसे तुम,
तो सब हमदर्द हैं मेरे
ज़माना मुझसे जल जाए,
अगर तुम मिलने आ जाओ

-Javed Akhtar Ji

नहीं मिलते हो मुझसे तुम तो सब हमदर्द हैं मेरे
ज़माना मुझसे जल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ

-Javed Akhtar Ji

क्यूं मेरे साथ कोई और परेशान रहे
मेरी दुनिया है जो वीरान तो वीरान रहे
ज़िन्दगी का ये सफ़र तुमको तो आसान रहे
हमसफ़र मुझको बनाओगी तो पछताओगी

-Javed Akhtar Ji

ख़ुदकुशी क्या ग़मों का हल बनती
मौत के अपने भी सौ झमेले थे

-Javed Akhtar Ji

किन लफ़्ज़ों में इतनी कड़वी,
इतनी कसैली बात लिखूं
शेर की मैं तहज़ीब निभाऊं
या अपने हालात लिखूं

-Javed Akhtar Ji

ज़रा मौसम तो बदला है,
मगर पेड़ों की शाख़ों पर नए पत्तों के आने में
अभी कुछ दिन लगेंगे
बहुत से ज़र्द चेहरों पर
ग़ुबार-ए-ग़म है
कम बे-शक पर उन को
मुस्कुराने में अभी कुछ दिन लगेंगे

-Javed Akhtar Ji

वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमाँ
हम अभी से क्यूँ बताएँ क्या हमारे दिल में है

-Javed Akhtar Ji

Best Shayari Gazal Status

Javed Akhtar Ki 31 Shayari with Text
Javed Akhtar Ki 31 Shayari with Text in Hindi

इन्ही ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चाँद निकलेगा
अँधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है

-Javed Akhtar Ji

लोग जिस हाल में मरने की दुआ करते हैं
मैंने उस हाल में जीने की क़सम खाई है

-Javed Akhtar Ji

खामोशियाँ कर दे बयाँ तो अलग बात है
कुछ दर्द ऐसे भी है जो लफ्जों में उतारे नहीं जाते

-Javed Akhtar Ji

मैं भूल जाऊँ तुम्हें अब यही मुनासिब है
मगर भुलाना भी चाहूँ तो किस तरह भूलूँ
कि तुम तो फिर भी हक़ीक़त हो कोई ख़्वाब नहीं
यहाँ तो दिल का ये आलम है क्या कहूँ
कमबख़्त !
भुला न पाया ये वो सिलसिला जो था ही नहीं
वो इक ख़याल
जो आवाज़ तक गया ही नहीं
वो एक बात
जो मैं कह नहीं सका तुमसे
वो एक रब्त
जो हममें कभी रहा ही नहीं
मुझे है याद वो सब
जो कभी हुआ ही नहीं

-Javed Akhtar Ji

ज़रा मौसम तो बदला है मगर पेड़ों की शाख़ों

पर नए पत्तों के आने में अभी कुछ दिन लगेंगे

बहुत से ज़र्द चेहरों पर ग़ुबार-ए-ग़म है

कम बे-शक पर उन को

मुस्कुराने में अभी कुछ दिन लगेंगे

Gazal Shayari Status 2022

कभी यूँ भी तो हो…
ये बादल ऐसा टूट के बरसे,
मेरे दिल की तरह मिलने को तुम्हारा दिल भी तरसे,
तुम निकलो घर से …
कभी यूँ भी तो हो…
तनहाई हो, दिल हो,
बूँदें हो, बरसात हो,
और तुम आओ …

-Javed Akhtar ki Shayari

ज़ख़्म तो हमने इन आँखों से देखे हैं

लोगों से सुनते हैं मरहम होता है

-Javed Akhtar ki shayari

क्‍यों डरें ज़िन्‍दगी में
क्‍या होगा ?
कुछ ना होगा तो
तज़रूबा होगा
हँसती आँखों में झाँक कर देखो
कोई आँसू कहीं छुपा होगा

-Javed Akhtar Ji

 ये दुनिया भर के झगड़े
घर के किस्‍से काम की बातें
बला हर एक टल जाए,
अगर तुम मिलने आ जाओ

-Javed Akhtar Ji

 मैं पा सका न कभी इस ख़लिश से छुटकारा
वो मुझ से जीत भी सकता था जाने क्यूँ हारा

-Javed Akhtar Ji

Best CG Songs

ये बता दे मुझे ज़िन्दगी
प्यार की राह के हमसफ़र
किस तरह बन गये अजनबी
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी

-Javed Akhtar Ji

जाते जाते वो मुझे अच्छी निशानी दे गया
उम्र भर दोहराऊँगा ऐसी कहानी दे गया

-Javed Akhtar Ji

Javed Akhtar Ki 31 Shayari with Text 2022

अगर पलक पे है मोती तो ये नहीं काफ़ी

हुनर भी चाहिए अल्फ़ाज़ में पिरोने का

-Javed Akhtar Ki Shayari

नहीं मिलते हो मुझसे

तुम तो सब हमदर्द हैं मेरे

ज़माना मुझसे जल जाए,

अगर तुम मिलने आ जाओ

-Javed Akhtar Ki Shayari

ग़लत बातों को ख़ामोशी

से सुनना,

हामी भर लेना

बहुत हैं फ़ायदे इसमें

मगर अच्छा नहीं लगता

-Javed Akhtar Ki Kalam se
gazal shayari status images
New Gazal Shayari Status Image with Text

एक मैं क्या अभी आयेंगे दीवाने कितने

अभी गूंजेगे मुहब्बत के तराने कितने

ज़िन्दगी तुमको सुनायेगी फ़साने कितने

क्यूं समझती हो मुझे भूल नही पाओगी

-Javed Akhtar Ki Shayari

दुख के जंगल में फिरते हैं,
कब से मारे मारे लोग
जो होता है सह लेते हैं,
कैसे हैं बेचारे लोग

-Gazal by Javed Akhtar

Treading

#Sad Poetry Sad Hindi Urdu Poetry Attitude status Friendship Quotes geet gazal poetry Good Morning and Good Night Hindi status Good morning status images Healthy Lifestyle Quotes Love Quotes for Sharing Emotions Love Status

"दुख-दर्द, प्रेम-अनुपस्थिति सभी के जीवन का अनकहा पहलू है, जिसे शब्दों में कह कर हल्का किया जा सकता है। विनोद 'शिखर' ने अपने शेर और ग़ज़लों में मन की पीड़ा को सरल तरीके से व्यक्त करने का प्रयास किया है। अच्छा लगे तो दूसरों के साथ शेयर करें।" Best 51 Ghazal Shayari Status in Hindi with Images about Life

#Insurance and Stock Market Quotes Good morning status images Good Night hindi quotes images Healthy Lifestyle Quotes Insurance Status Leadership Quotes Stock Market Blog & Tips today's trands news

शेयर बाजार में शेयर हमेशा लम्बें समय के लिए खरीदें और इसे एक निवेश की तरह ले। तुरंत लाभ लाखो में एक को होता है। Stock Market Best 51 Positive Quotes With Images In Hindi & English

#Attitude status Best Success Quotes Status Good Night hindi quotes images heart touching hindi quotes Hindi Inspiring Blogs Motivational Quotes Hindi Motivational Quotes Text

मोटिवेशनल विचार मेडिकल स्टोर में उपलब्ध दवाइयों कोई तरह होती है। जिसकी ज़रूरत हो बस वही ले तो समस्या का समाधान होगा वरना सही विचार ढूढते या गलत विचार मिलने से समस्या और बढ़ सकती है। विचार कभी बुरे नहीं होते बीएस उनके मिलने का समय सही होना चाहिए।- Vinod Kashyap Best 71 Motivational Quotes Text in Hindi By Vinod Kashyap

#English Inspiring Blogs Best Success Quotes Status Good Morning and Good Night Status in English Good morning status images Motivational Quotes Text

"Here you will find Motivational Quotes written in English as images which you can share with others very easily and you will be inspired by reading them yourself." Best 31 Good Morning Images with Positive Words.

#Funny Status Jokes status moz extension

"भगवान का दिया सब कुछ है बस रखा किधर है,पता नहीं " Bhagwan ka diya sab kuch hai

#Hindi Inspiring Blogs

"Naki was a black gardener who went on to work in the animal laboratory at the University of Cape Town and he assisted Barnard in the research effort that preceded the first human heart transplantation. Naki, who came from rural Transkei, had no access to higher education under apartheid."

More Posts