Include these 11 best habits in daily life:

एक बुरे मित्र और अच्छे मित्र दोनों पर ही आँख मूँद कर विश्वास ना करें। क्यूंकि यदि ऐसे लोग आपसे नाराज़ हो गए तो आपके सभी राज से पर्दा खोल देंगे।
Do not blindly trust both a bad friend and a good friend. Because if such people get angry with you then they will open the curtain with all your secrets.

मूर्खता दुखदायी है, जवानी भी दुखदायी है,लेकिन इन सबसे कहीं ज्यादा दुखदायी किसी दूसरे के घर जाकर उसका अहसान लेना है।
Foolishness is indeed painful, and verily so is youth, but more painful by far than either is being obliged in another person’s house.

भविष्य में आने वाली मुसीबतो के लिए धन एकत्रित करें। ऐसा ना सोचें की धनवान व्यक्ति को मुसीबत कैसी? जब धन साथ छोड़ता है तो संगठित धन भी तेजी से घटने लगता है।
Save your wealth against future calamity. Do not say, “What fear has a rich man, of calamity?” When riches begin to forsake one even the accumulated stock dwindles away.

आप दौलत, मित्र, पत्नी और राज्य गंवाकर वापस पा सकते है लेकिन यदि आप अपनी काया / शरीर गंवा देते है तो वापस नहीं मिलेगी I
Wealth, a friend, a wife, and a kingdom may be regained; but this body when lost may never be acquired again.
Inspiring Quotes by Dale Carnegie

जैसे हज़ार गायों में भी बछड़ा अपनी माँ के पीछे चलता है ऐसे ही हमारे कर्म भी हमारे पीछे चलते है। जैसा कर्म करते चलेंगे वही हमारा भविष्य तय करेगा।
Just as in thousands of cows, the calf follows his mother, similarly our actions also follow us. As we continue to do deeds, that will determine our future.
Useful gadgets under 1000 rupees

मूर्ख लोगो से वाद -विवाद नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से हम अपना ही समय नष्ट करते है।
Do not argue with foolish people because by doing so we waste our own time.

एक शक्तिशाली आदमी से उसकी बात मानकर समझौता करे I एक दुष्ट का प्रतिकार करे I और जिनकी शक्ति आपकी शक्ति के बराबर है उनसे समझौता विनम्रता से या कठोरता से करे I
Conciliate a strong man by submission, a wicked man by opposition, and the one whose power is equal to yours by politeness or force.

अपने व्यवहार में बहुत सीधे ना रहे I आप यदि वन जाकर देखेंगे तो पायेंगे कि जो पेड़ सीधे उगे उन्हें काट लिया गया और जो पेड़ आड़े तिरछे है वो खड़े हैI
Do not be very upright in your dealings for you would see by going to the forest that straight trees are cut down while crooked ones are left standing.

अहंकारी व्यक्ति को कभी ऐसा नहीं लगता की वह कुछ बुरा कर रहा है I और जो पैसे के पीछे पड़े है उनको अपने कर्मो में कोई पाप दिखाई नहीं देता I
Proud men have no perception of evil; and those bent on acquiring riches see no sin in their actions.

भिखारी एक कंजूस आदमी का दुश्मन है, एक अच्छा सलाहकार एक मूर्ख आदमी का शत्रु है, वह पत्नी जो पर पुरुष में रूचि रखती है, उसके लिए उसका पति ही उसका शत्रु है I
The beggar is a miser’s enemy; the wise counsellor is the fool’s enemy; her husband is an adulterous wife’s enemy.
गृहस्थ जीवन में बहुत कुछ करना पड़ता है जैसे अच्छे बुरे कार्य, लेकिन जो अपने आप को किसी सीमा में बांधकर, अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखकर कार्य करे वह गलत करते हुए भी सच्चाई को बनाये रख सकता है और समाज के लिए उपयोगी बना रह सकता है I
A lot has to be done in household life like good and bad deeds, but one who works by keeping himself in some limit, controlling his behavior, he can maintain the truth even while doing wrong and remain useful for the society.
-Vinod Kashyap
2 thoughts on “Include these 11 best habits in daily life- Chanakya”