Best 51 Holi Wishes in Hindi with Images:
इस वर्ष होली का त्यौहार 18 मार्च 2022 को आ रही है। आप सभी को इस त्यौहार की बहुत-बहुत बधाई !

ऐसे मनाना होली का त्यौहार,पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों को गले लगाने का,तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार
Happy Holi

लाल हो या पीला, हरा हो या नीला, सूखा हो या गिला
एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला
आप सभी को- हैप्पी होली

रंगों के त्यौहार में सभी की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो मेरे यार|
फाल्गुन का महीना,रंगों की बहार,
चली हैं पिचकारी उड़ा हैं गुलाल,
प्रेम के रंग में रंग दो सबके गाल लाल।
Happy Holi!

कबीर जी ने कहा था
काल करे सो आज कर
आज करे सो अब
नेटवर्क डाउन हो जायेगा
फिर विश करेगा कब… इसीलिए
हैप्पी होली इन एडवांस!
Happy holi!
2022 holi day

वो गुलाल की ठंडक, वो शाम की रोनक
वो लोगों का गाना, वो गलियों का चमकना
वो दिन में मस्ती, वो रंगों की धूम
होली आ गई है होली है, होली की शुभकामनाएं
खाएंगे गुजिया , पियेंगे भांग,
डीजे में लगाएंगे लाउड सांग।
झूमकर नाचेंगे हम सब साथ,
इस होली हम गाएंगे फाग।
Happy Holi!

रंगो के इस त्यौहार में भीगकर देखो हर रंग अच्छा लगेगा
जो रुठा हो उसे मनाके देखो, रगों का ये त्यौहार और भी खिलेगा
Let the colors of Holi spread the message of peace and happiness.
Happy Holi!

पूनम का चाँद रंगों की डोली, चाँद से उस की चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली, मुबारक हो आप सब को
खुशियों से भरी “होली”
हैप्पी होली!
“सब मिलकर इस होली में करेंगे हंसी-ठिठोली,
भर देंगे खुशियों से आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली”

Longing you a fun Holi and a Spring time sprouting with happiness.
Happy Holi

तुम भी झूमो मस्ती में, हम भी झूमे मस्ती में
शोर हुआ सारी बस्ती में, झूमे सब होली की मस्ती में
मस्त मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में
बीत गई होली फिर भी, मुबारक हो होली भीगी मस्ती में
Happy Holi 2022

ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों को गले लगाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार
Happy Holi!



Hope your life is colored with all the colors of love
And happiness today and always. happy holi.

प्यार के रंग खिले अपनों के संग,रंग लाये आपके जीवन में खुशियों की फुहार
आनंद से भरा हो आपका यह होली का त्यौहार
Happy Holi!


दिलो के मिलने का मौसम है, दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है, रंगो में डूब जाने का मौसम है


Happy holi from mine to yours. Hope you have a colorful day and a colorful life with all kinds of right twists in the color.
happy holi!

कान्हा की पिचकारी और राधा की साड़ी,
खुशियों के रंग से, आओ रंगे दुनिया सारी|
पकवानों के भीड़ और रंग-बिरंगी थाली,
मुबारख हो आपको यह होली हमारी|



त्यौहार है ये रंग का; त्यौहार ये भंग का;
मस्ती में मस्त हो जाओ आज;
होली में दुगना मज़ा है यार के संग का!
सभी मित्रों को मेरी ओर से होली मुबारक हो!

लाल रंग आपके गालों के लिए
काला रंग आपके बालों के लिए
नीला रंग आपकी आँखों के लिए
पीला रंग आपके हाथों के लिए
गुलाबी रंग आपके सपनो के लिए
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए
हरा रंग आपके जीवन के लिए
होली के इन 7 रंगों के साथ
आपके पूरे परिवार को रंगभरी शुभकामनाएं

तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी , ख्वाइशों से भरा हो हर पल ….. दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे.. आपको आनेवाला हर पल Happy Colorful & Joyfull Holi

भीगा के तुझे पानी में, तेरे साथ भीग जाना है ।
होकर रंगों से रंगीन आज,
अपने गालों से रंग तेरे गालों पर लगाना है ।।

राधा के रंग और कन्हैया के पिचकारी,प्यार के रंग से रंग दी दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न कोई बोली, मुबारक हो सबको
रंगों की होली

गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आप को होली का त्यौहार
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है
Happy Holi

अर्ज़ है…
सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली… 😊
वाह… वाह…
सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली… 😊
वाह… वाह…
मुबारक हो आपको हैप्पी होली…😀😄🙏

ऐसे मनाना होली का त्योंहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार…
यहीं मौसम है अपनो से गले मिलने का,
तो गुलाल लेकर हो जाओ तैयार…🙂
Wish you a very Happy Holi

दिल 💖 सपनों से houseful है,
पूरे होंगे वो doubtful है,
इस दुनिया में हर चीज़ wonderful है,
पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही colorful है…
Happy Holi…🙏

Happy holi hindi hd wallpaper



होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी
रंगों की ये बरसात याद रहेगी
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा
ये मेरी दुआ रहेगी…
होली मुबारक!









Happy holi hindi quotes
सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियाँ भर देती है,
बस इसीलिए ख़ास है होली।
Sabhi Rango Ka Raas Hai Holi,
Man Ka Ullas Hai Holi,
Jeevan Mein Khushiyan Bhar Deti Hai,
Bas Isiliye Khaas Hai Holi.
Happy Holi!