Best 51 Holi Wishes in Hindi with Images:
इस वर्ष होली का त्यौहार 25 मार्च 2024 को आ रही है। आप सभी को इस त्यौहार की बहुत-बहुत बधाई !
ऐसे मनाना होली का त्यौहार,पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों को गले लगाने का,तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार
Holi Hai 💁♂️
Holi Kab Hai
लाल हो या पीला, हरा हो या नीला, सूखा हो या गिला
एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला
आप सभी को- Happy Holi 💁
Best motivational quotes
रंगों के त्यौहार में सभी की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो मेरे यार|😀
फाल्गुन का महीना,रंगों की बहार,
चली हैं पिचकारी उड़ा हैं गुलाल,
प्रेम के रंग में रंग दो सबके गाल लाल।
Happy Holi!😀
Happy Holi Wishes 2024
कबीर जी ने कहा था
काल करे सो आज कर
आज करे सो अब
नेटवर्क डाउन हो जायेगा
फिर विश करेगा कब… इसीलिए
हैप्पी होली इन एडवांस!😀😀
Holi Hai….😀
2024 holi day
वो गुलाल की ठंडक, वो शाम की रोनक
वो लोगों का गाना, वो गलियों का चमकना
वो दिन में मस्ती, वो रंगों की धूम
होली आ गई है होली है, 😀होली की शुभकामनाएं😀
खाएंगे गुजिया , पियेंगे भांग,
डीजे में लगाएंगे लाउड सांग।
झूमकर नाचेंगे हम सब साथ,
इस होली हम गाएंगे फाग।
Happy Holi!😀
रंगो के इस त्यौहार में भीगकर देखो 😁हर रंग अच्छा लगेगा
जो रुठा हो उसे मनाके देखो, रगों का ये त्यौहार और भी खिलेगा 😀
Let the colors of Holi spread the message of peace and happiness. Happy Holi! 😁
पूनम का चाँद रंगों की डोली, चाँद से उस की चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली, मुबारक हो आप सब को
खुशियों से भरी “होली”
हैप्पी होली! 😁
तुम भी झूमो मस्ती में, हम भी झूमे मस्ती में
शोर हुआ सारी बस्ती में, झूमे सब होली की मस्ती में
मस्त मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में
बीत गई होली फिर भी, मुबारक हो होली भीगी मस्ती में
Happy Holi 2024 Quotes
ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों को गले लगाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार
Happy Holi!
Best CG Songs
प्यार के रंग खिले अपनों के संग,रंग लाये आपके जीवन में खुशियों की फुहार
आनंद से भरा हो आपका यह होली का त्यौहार
Happy Holi!
दिलो के मिलने का मौसम है, दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है, रंगो में डूब जाने का मौसम है
कान्हा की पिचकारी और राधा की साड़ी,
खुशियों के रंग से, आओ रंगे दुनिया सारी|
पकवानों के भीड़ और रंग-बिरंगी थाली,
मुबारख हो आपको यह होली हमारी|
Happy Holi Hindi HD Wallpaper New
Happy holi hindi quotes
Post Views: 434