Posted in

Who is the real responsible for the current state of Photographer ?

who is real photographer
who is real photographer

(क़र्ज़ और गरीबी में डूबे फोटोग्राफरो / वीडियोग्राफरों को सादर समर्पित)

फोटोग्राफर की वैल्यू क्या होती है ?

📸 #फोटोग्राफर इस समस्या का खुद जिम्मेदार है ……..👇🏻👇🏻

▪जिस फोटोग्राफर को खाने के लाले पड़े हैं, वह वास्तव में फोटोग्राफर है ही नहीं |
▪ वह एक फोटोग्राफी लेबर है ……
▪ 20 या 30 साल पुराने फोटोग्राफर है उनसे पूछें आप…….

photographs 256888 640

फोटोग्राफर की वैल्यू क्या होती है ?

फोटोग्राफी का स्टैंडर्ड क्या होता है ?
फोटोग्राफर और डॉक्टर की एक वैल्यू मानी जाती थी अपनी खुद की कार और बंगले फोटोग्राफर मेंटेन करते थे ‼
लेकिन दूसरों का काम छीनने में दूसरे फोटोग्राफरों की बुराई करने के चक्कर में रेट गिरा- गिरा के काम करके फोटोग्राफरों ने अपनी यह हालात खुद बनाई है ……
और फोटोग्राफर चौथा स्तंभ कब से होने लगा फोटोग्राफर के बिना भी देश चल सकता है ‼
दूसरों को दिखाने के चक्कर में नए कैमरे फाइनेंस कराना कम रेट में काम करना यह फोटोग्राफर के लिए दुखदाई है….


अभी ना संभले तो कभी नहीं रेट अच्छा ले कैमरे जो है उसी में संतोष करें कंपनियां कैमरे बेचने के चक्कर में आप को बेवकूफ बनाती हैं
कलम चाहे 2 रुपए की हो या 200 की हो हमारी राइटिंग ही अच्छी ना होगी तो हम अच्छा नहीं लिख सकते इसलिए जो कैमरा है उसी में संतोष करने अपनी फोटोग्राफी सुधारें🤘
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आपकी क्या मदद करेंगे जो टीवी में ऐड देकर खुद मदद मांग रहे हैं
पूरा विश्वसंकट में हैं ……
और आप ही भारत देश के नाते देश को सहयोग करें ……..
आप इकलौते नहीं है जिनका रोजगार मारा गया है!
ऐसे कई लोग हैं ……
अगर आप कमा कर 2 या 3 महीने नहीं खा सकते तो आप फोटोग्राफी करना छोड़ दें

बात कड़वी जरूर है….लेकिन सच्ची है…..

I am a motivational and spiritual speaker.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *