एक बार एक पक्षी समुंदर में से चोंच से पानी बाहर निकाल रहा था। दूसरे ने पूछा भाई ये क्या कर रहा है। पहला बोला समुंदर ने मेरे बच्चे डूबा दिए है अब तो इसे सूखा कर ही रहूँगा। यह सुन दूसरा बोला भाई तेरे से क्या समुंदर सूखेगा। तू छोटा सा और समुंदर इतना विशाल। तेरा पूरा जीवन लग जायेगा। पहला बोला देना है तो साथ दे। सिर्फ़ सलाह नहीं चाहिए। यह सुन दूसरा पक्षी भी साथ लग लिया। ऐसे हज़ारों पक्षी आते गए और दूसरे को कहते गए सलाह नहीं साथ चाहिए। यह देख भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ जी भी इस काम के लिए जाने लगे। भगवान बोले तू कहा जा रहा है तू गया तो मेरा काम रुक जाएगा। तुम पक्षियों से समुंदर सूखना भी नहीं है। गरुड़ बोला भगवन सलाह नहीं साथ चाहिए। फिर क्या ऐसा सुन भगवान विष्णु जी भी समुंदर सुखाने आ गये। भगवान जी के आते ही समुंदर डर गया और उस पक्षी के बच्चे लौटा दिए।
आज इस संकट के समय में भी देश को हमारी सलाह नहीं साथ चाहिए। आज सरकार को कोसने वाले नहीं समाज के साथ खड़े हो कर सेवा करने वाले लोगों की आवश्यकता है। इसलिए सलाह नहीं साथ दें।
Needs people who are standing with society
Once a bird was pulling water out of the beak from the sea. The other one asked, brother, what is he doing? The first said that the sea has drowned my children, now I will remain dry. Hearing this, another said brother, what sea will dry up with you. You are small and the sea is so big. Your whole life will be spent. If you want to speak first, then support. Just do not need advice. Hearing this, another bird also got along.
Thousands of such birds came and told the other, do not need advice. Seeing this, Lord Vishnu’s vehicle Garuda Ji started going for this work. God said you are being told that if you go, my work will stop. You do not even have to dry seashells from birds. Garuda said that God should not be consulted. Then did Lord Vishnu also come to hear the sea drying? As soon as Lord Ji came, the sea got scared and returned the birds of that bird.
Today, even in the time of this crisis, the country does not need our advice. Today, the government needs people who are standing with society, not cursing. Therefore, do not advise.