Hindi Motivational & Positive Quote for Good Morning Massage and making status

कपड़े और चेहरे अक्‍सर झूठ बोला करते हैं… इंसान की असलियत तो वक्त बताता है 🙏शुभ प्रभात🙏 “नहीं” और “हाँ” यह दो छोटे 🌷 शब्द हैं लेकिन……… उनके लिये बहुत सोचना पड़ता है… हम जिन्दगी में बहुत सी चीजों को खो देते हैं…, “नहीं” जल्दबाजी में बोलने पर और……….. “हाँ” देर से बोलने पर… 🙏Good Morning…

शुभ प्रभात

अगर कोई आपकी उम्‍मीद से जीता है तो आप भी उसके यकीन पर खरा उतरिये, क्‍योंकि उम्‍मीद इंसान उसी से रखता है जिसको वो अपने सबसे करीब मानता है।। सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो…

🙏शुभ प्रभात🙏

एक चीज़ जो रोज घट रही है, वो है आयु। एक चीज़ जो रोज बढ़ रही है, वो है तृष्णा। एक चीज़ जो सदा एक सी रहती है, वो है “विधि का विधान।” एक सुखद जीवन के लिए, मस्तिष्क में सत्यता, होठों पर प्रसन्नता और हृदय में पवित्रता जरूरी है।
जिसका मन मस्त है.. उसके पास समस्त है

🙏आपका दिन शुभ हो

दिल से लिखी बातें दिल को छू जाती हैं, कुछ लोग मिलकर बदल जाते हैं और कुछ लोगों से मिलकर जिन्दगी बदल जाती है 

🙏आपका दिन शुभ हो

हमें क्या करना है और कैसे करना है, इसका बेहतर निर्णय करने के लिए पहले , हम कहां है और किधर बढ़ रहे है, जानना जरूरी है… 

🙏आपका दिन शुभ हो

किसने कहा रिश्ते मुफ़्त मिलते है,
मुफ़्त तो हवा भी नहीं मिलती !
एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है !

🙏शुभ प्रभात🙏

पानी को कितना भी गर्म कर लें
पर वह थोड़ी देर बाद अपने मूल स्वभाव में आकर शीतल हो जाता हैं ।
इसी प्रकार हम कितने भी क्रोध में, भय में,अशांति में रह लें,
थोड़ी देर बाद-बोध में, निर्भयता में और प्रसन्नता में
हमें आना ही होगा क्योंकि यही हमारा मूल स्वभाव है।

🙏शुभ प्रभात🙏

तुम मुझे पसंद करो या मुझसे नफरत, दोनो ही मेरे पक्ष में हैं
क्योंकि अगर तुम मुझको पसंद करते हो तो मैं आपके दिल में हूँ
और अगर तुम मुझ से नफरत करते हो तो मैं आपके दिमाग में हूं
पर रहूंगा आप के पास ही

🙏शुभ प्रभात🙏

परिवार घड़ी की सूइयो जैसा होना चाहिये… कोई छोटा हो, कोई बड़ा हो, कोई स्लो हो, कोई फास्ट हो,
पर जब किसी के 12 बजाने हो तो सब साथ हो……!!

🙏आपका दिन शुभ हो

खुशियों के लिए क्यो किसी का इंतजार
आप ही तो हो अपने जीवन के शिल्पकार
चलो आज मुश्किलों को हराते हैं
और दिन भर मुस्कुराते हैं

🙏शुभ प्रभात🙏

बात कड़वी है पर सच है – लोग कहते हैं,
तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं,
यदि लोग सच में साथ होते तो,
संघर्ष की जरूरत ही नहीं पड़ती!

🙏शुभ प्रभात🙏

बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसों हर हाल में चलना सीखों! 

🙏शुभ प्रभात🙏

ताकत आवाज में नहीं अपने विचारों में रखो,
क्योंकि फसल बारिश से होती हैं, बाढ़ से नहीं।
रिश्ते बरकरार रखने की सिर्फ एक ही शर्त हैं,
भावना देखें, संभावना नहीं

विचार ही सब कुछ है 🙏शुभ प्रभात🙏

हर सुबह उठकर यह प्रार्थना करो कि…
हे प्रभु! रात सुख की बीत गई, दिन निकला है,
मेरी वाणी से, मेरे ह्दय से, मेरी ऑंखों से,
मेरे हाथों से किसी का बुरा ना होवे !

🙏आपका दिन शुभ हो

किसी भी व्यक्ति की सहनशीलता उस खिचे
हुये रबर की तरह है , जोकि एक सीमा
से अधिक खीचने पर उसका टूटना तय है!!

🙏आपका दिन शुभ हो

सपनों की मंजिल पास नही होती,
ज़िन्दगी हर पल उदास नहीं होती,
खुद पर यकीन रखना,
कभी कभी वो भी मिल जाता है,
जिसकी कभी आस नहीं होती !!

Be Positive 🙏

जब दर्द और कड़वी बोली दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया!

🙏आपका दिन शुभ हो

समस्याएं इतनी ताकतवर नहीं हो सकती
जितना हम इन्हें मान लेते हैं
ऐसा कभी नहीं हुआ कि
अंधेरों ने सुबह ही ना होने दी हो,
चाहे कितनी भी गहरी काली रात हो
उसके बाद सुबह होनी ही है!

🙏आपका दिन शुभ हो

न मांग कुछ जमाने से ये देकर फिर सुनाते है,
किया एहसान जो एक बार वो लाख बार जताते है
क़र्ज़ और अहसान जब तक बहुत ज़रूरी न हो,
नहीं लेने में ही भलाई है

Be Positive 🙏

किसी पेड़ के कटने का किस्सा ना होता,
अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा ना होता
उफ़ ये अपने
अंधेरो में आपके अपने साये भी
साथ नहीं चलते समझने वाली बात है
अगर समझ आ जाये…

जीवन संघर्ष का दूसरा नाम है 🙏शुभ प्रभात🙏

किसी व्यक्ति की सहायता करनी हो तो, 
उसे पैसे की बजाय  दिशा रूपी ज्ञान से सहायता करो 
क्योंकि पैसे तो ख़त्म हो जाएँगे, 
लेकिन आपके दिए हुए ज्ञान से वह हमेशा पैसे कमा सकता है।

🙏आपका दिन शुभ हो

हर सुबह पांच बाते अपने आप से बोलो:-
1- मैं सबसे अच्छा हूॅं।
2- मैं यह कर सकता हूॅं।
3- भगवान हमेशा मेरे साथ है।
4- मैं एक विजेता हूॅं।
5- आज का दिन मेरा दिन है।

-ऐ पी जे अब्दुल कलाम

कुछ लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है,
कुछ लोग अपने एक फैसले से पूरी दुनिया बदल देते है…
आप किन लोगो में शामिल है ?

🙏आपका दिन शुभ हो
video editing mobile app
video editing mobile app

जिंदगी में 2 लोगो से हमेशा दूर रहेना,
(1) busy और (2) घमण्डी
क्योंकि busy अपनी मर्जी से बात करेगा,
और घमंडी अपने मतलब से याद करेगा

🙏शुभ प्रभात🙏

जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो,
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी!
हर बार जीत से ही ख़ुशी नहीं मिलती…

🙏शुभ प्रभात🙏

आज का सुविचार-
शब्दों की ताकत को कम मत आंकिए …
क्योंकि छोटी सी “हां”
और छोटी सी “ना”
पूरी जिंदगी बदल देती है..

🙏शुभ प्रभात🙏

Leave a Comment