Good Morning Images with Positive Words in Hindi
Keep listening to everyone, and keep getting upset, then the whole life will fall short, to do something big! Be it praise or criticism, accept it happily. It will not weaken your confidence but will give you energy.

ज़रुरत से अधिक मिली सुविधाये, हमारी छमता के विकास में बाधा बन सकती है। मिली सुविधाओ को अपना अधिकार न माने, बल्कि किसी बड़ी सफलता के लिए प्रकृति द्वारा किये जा रहे सहयोग के रूप में देखे।- Vinod Kashyap

मूर्ख/मंदबुद्धि लोगो की सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि ये कभी किसी को अपने से बड़ा नही मानते और अपने अलावा सभी को झूठा समझते है।”इन्हे प्रत्येक से समस्या होती है जबकि वास्तव मे ये स्वयं सभी के लिए एक समस्या होते है। -Vinod Kashyap

ग़लती उसी से होता है जो काम करता है ! निकम्मो की ज़िंदगी तो दूसरो की बुराई खोजने मे ही ख़तम हो जाती हैं।
Good Morning Images with Positive Words-

आत्मसम्मान, किसी भी इंसान की सबसे बड़ी ताकत, और प्रेरणा, दोनों होती है ,लेकिन अफ़सोस कि, बहुतो को यह पता ही नहीं होता है। जो जानते है वे भी उसका महत्व नहीं समझ पाते और दूसरो से अपने बारे में पूछ-पूछकर अपना बचा खुचा आत्मसम्मान भी खो देते है और निराशा में डूब जाते है। -Vinod Kashyap

अच्छे काम करते रहिए, चाहे लोग तारीफ़ करें या ना करे। आधी से ज्यादा दुनियाँ सोती रहती है सूरज फिर भी उगता है। आपका दिन शुभ हो।

संयमित व्यवहार से आप अपने हर एक पल को यादगार बना सकते है| असंयमित व्यवहार,संकटो को आमंत्रित करता है| -Vinod Kashyap

कोई तब ही तक बड़ा हो सकता है, जब तक हम अपने को छोटा मानते रहे!आत्मविश्वास की कमी,हमें हमेशा, छोटा बनाये रखती है! – Vinod Kashyap

क्यों करता है भरोसा ग़ैरों पर, जब चलना ही है तुझे अपने पैरों पर !!

रुकावटें तो ज़िंदगी के सामने आती है, मुर्दो के लिए तो सब रास्ता छोड़ देते हैं !

Good Morning Images with Words
भरोसा अगर खुद पर है, तो वो आपकी ताकत है, और अगर दूसरों पर है, तो वो आपकी कमजोरी है।

कभी कभी हम किसी के लिए उतने भी ज़रूरी नहीं होते,
जितना हम सोच लेते है !

कामयाब होना है, तो एक बात गांठ बाँध लो, पाँव भले ही फिसल जाए लेकिन,जुबान ! कभी नहीं फिसलनी चाहिए।

सभी ने अपने जीवन में, सफलता और असफलता को, करीब से देखा हुआ है।जो प्रयास करेगा, उसे सफल अथवा असफल होना ही है। -Vinod Kashyap
Good Morning Images with Words

सिर पर चढ़ाये गए फूल, अथवा माथे पर लगे धूल की तरह, तारीफों और आलोचनाओं को झाड़ दीजिये, और अपना श्रेष्ट देने के लिए बढ़ जाइये। असफलता चिंता का विषय नहीं है!
Inspiringguru.com
स्वयं से प्रेम करना, घमंड नहीं है, बल्कि यह एक एहसास है, कि आप कितने मूल्यवान है,और दूसरो को भी,आपकी परवाह करने की,ज़रूरत है। दूसरो से जितना सम्मान और परवाह, अपने लिए आप चाहते है, उतनी ही परवाह और सम्मान, आप स्वयं का करना शुरू करे,अभी से।
-Vinod Kashyap

याद रखे कि, भीतर की रौशनी से, हमारा व्यक्तित्व निखरता है, हमें और अधिक आशावान बनाता है, जबकि बाहरी चकाचौंध, हमें निराशा की ओर ढकेलते है, दूसरो से तुलना के लिए “मज़बूर” करते है।
-Vinod Kashyap

Good Morning Images with Positive Words in Hindi Text
हर किसी की सुनते रहे, और परेशान होते रहे, तो पूरी ज़िंदगी कम पड़ जाएगी, कुछ बड़ा करने के लिए! तारीफ हो या आलोचना, खुशी से स्वीकार कीजिये, यह आपके आत्मविश्वास को कमज़ोर नही करेगा, बल्कि ऊर्जा देगा।
– Vinod Kashyap
Keep listening to everyone, and keep getting upset, then the whole life will fall short, to do something big! Be it praise or criticism, accept it happily. It will not weaken your confidence, but will give energy.

CG Songs and Chhattisgarh Tourism Video
हमें, अपनी कीमत स्वयं तय करनी होगी, अपने व्यवहार! और योग्यता रूपी छबि को, सबके सामने लाकर। लोग हमारी परवाह, हमारी कीमत के आधार पर ही करते है।दस रूपये के नोट के खो जाने पर, और दो हज़ार के नोट के खो जाने पर, जितनी फ़िक्र लोग करेंगे, बस वही फ़िक्र, किसी इंसान के रहने और नही रहने पर भी करते है। समय रहते अपना मूल्य बढ़ा लीजिये। -Vinod Kashyap

किसी व्यक्ति की असलियत जाननी हो, तो उसे उकसाकर,उसकी बातो का विरोध करके या उसकी बुराई बताकर जानी जा सकती है | क्योकि, यही वह पल होता है जब व्यक्ति अपने चेहरे से बनावटी नकाब उतार फेंकता है, और अपनी असली चेहरा दिखा जाता है। -Vinod Kashyap

कभी भी हम किसी गैरजिम्मेदार व्यक्ति का साथ नहीं चाहेंगे |इनसे बचकर चलने की कोशिश करते है |मगर हम स्वयं कितने गैरजिम्मेदार है यह कभी नहीं सोचते | – Vinod Kashyap
2 thoughts on “Good Morning Images with Positive Words in Hindi”