Life Changing Quotes In Hindi By Chanakya

Chanakya Niti hindi quote

Best quotes in life by Chanakya- Chanakya was an ancient Indian teacher, philosopher, economist, jurist, and royal advisor. He is traditionally identified as Kauṭilya or Vishnugupta, who authored the ancient Indian political treatise, the Arthashastra, a text dated to roughly between the 4th century BCE and the 3rd century CE. As such, he is considered the pioneer of the field of political science and economics in India, and his work is thought of as an important precursor to classical economics.

Best quotes in life by Chanakya in Hindi

इतनी सदियाँ गुजरने के बाद आज भी यदि चाणक्य के द्वारा बताए गए सिद्धांत ‍और नीतियाँ प्रासंगिक हैं तो मात्र इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने गहन अध्‍ययन, चिंतन और जीवानानुभवों से अर्जित अमूल्य ज्ञान को, पूरी तरह नि:स्वार्थ होकर मानवीय कल्याण के उद्‍देश्य से अभिव्यक्त किया।

एक दिया घने अन्धकार का नाश करता है, क्या अँधेरे से दिया बड़ा है?
एक कड़कती हुई बिजली एक पहाड़ को तोड़ देती है, क्या बिजलीपहाड़ जितनी विशाल है?
जी नहीं. बिलकुल नहीं. वही बड़ा है जिसकी शक्ति छा जाती है.
इससे कोई फरक नहीं पड़ता की आकार कितना है.

Aacharya Chanakya

More About Chanakya

एक दुष्ट व्यक्ति में कभी पवित्रता उदीत नहीं हो सकती उसे चाहे जैसे समझा लो.
नीम का वृक्ष कभी मीठा नहीं हो सकता
आप चाहे उसकी शिखा से मूल तक घी और शक्कर छिड़क दे.

Aacharya Chanakya

एक गुणवान व्यक्ति को वह सब कुछ दान में देना चाहिए जो उसकी आवश्यकता से अधिक है.
केवल दान के कारण ही कर्ण, बाली और राजा विक्रमादित्य आज तक चल रहे है.
मधु मख्खियों का दर्द जाने जो वो खुद से कहती होंगी-
आखिर में सब चला ही गया. हमने हमारे शहद को जो बचा कर रखा था, ना ही दान दिया और ना ही खुद खाया. अभी एक पल में ही कोई हमसे सब छीन कर चला गया.

Aacharya Chanakya

व्यक्ति नीचे दी हुए 3 चीजो से संतुष्ट रहे…
1. खुद की पत्नी
2. वह भोजन जो विधाता ने प्रदान किया.
3. उतना धन जितना ईमानदारी से मिल गया.

Aacharya Chanakya

एक शक्तिशाली आदमी से उसकी बात मानकर समझौता करे.
एक दुष्ट का प्रतिकार करे और जिनकी शक्ति
आपकी शक्ति के बराबर है उनसे समझौता विनम्रता से या कठोरता से करे.

Aacharya Chanakya

अपने व्यवहार में बहुत सीधे ना रहे |
आप यदि वन जाकर देखते है तो पायेंगे कि
जो पेड़ सीधे उगे उन्हें काट लिया गया और
जो पेड़ आड़े तिरछे है वो खड़े है.

Aacharya Chanakya

दीपक अँधेरे का भक्षण करता है इसीलिए काला धुआ बनाता है.
इसी प्रकार हम जिस प्रकार का अन्न खाते है.
माने सात्विक, राजसिक, तामसिक उसी प्रकार के विचार उत्पन्न करते है.

Aacharya Chanakya

जो उद्यमशील हैं, वे गरीब नहीं हो सकते,
जो हरदम भगवान को याद करते है
उन्हें पाप नहीं छू सकता
जो मौन रहते है वो झगड़ों मे नहीं पड़ते
जो जागृत रहते है वो निर्भय होते है

Aacharya Chanakya

रूप और यौवन से सम्पन्न तथा कुलीन परिवार में जन्म लेने पर भी
विद्याहीन पुरुष पलाश के फूल के समान है
जो सुन्दर तो है लेकिन खुशबु रहित है

Aacharya Chanakya

जिस प्रकार केवल एक सूखा हुआ जलता वृक्ष सम्पूर्ण वन को जला देता है
ठीक उसी प्रकार एक ही कुपुत्र सारे कुल के मान,
मर्यादा और प्रतिष्ठा को नष्ट कर देता है.

Aacharya Chanakya

जब तक आपका शरीर स्वस्थ है और आपके नियंत्रण में है
उसी समय आत्मसाक्षात्कार (अपनी भलाई ) का उपाय कर लेना चाहिए
क्योंकि मृत्यु हो जाने के बाद कोई कुछ नहीं कर सकता है.

Aacharya Chanakya
Best quotes in life by Chanakya in Hindi
Best quotes in life by Chanakya in Hindi

आचार्य चाणक्य को एक शिक्षक, दार्शनिक, अर्थशास्त्री, न्यायविद और चंद्रगुप्त मौर्य के सलाहकार के लिए जाना जाता है। मौर्य साम्राज्य और अर्थशास्त्र की नींव में प्रमुख भूमिका चाणक्य के विचार हर वक्त में कारगर रहे है


1 thought on “Life Changing Quotes In Hindi By Chanakya”

Leave a Comment