Posted in

बेकार है वह उपलब्धियां जिनका जश्न मनाने के लिए…

making money online
how to make money online

बेकार है वह उपलब्धियां जिनका जश्न मनाने के लिए –

संबंधो में प्रेम हो या ना हो लेकिन समर्पण और सम्मान ज़रूर होना चाहिए। अपनों के सुख में भागीदार बने या ना बने लेकिन दुख में उनका साथ देना हमारी ज़िम्मेदारी भी है और ज़रूरत भी। क्योकि दो कौडी की भी नहीं रह जाती वह सफलता या धन सम्पदा, जिसके मिलने की बधाई देने या साथ मिलकर जश्न मनाने के लिए, कोई करीबी अथवा परिवार के सदस्य आपको इंतज़ार करते ना मिले |

अक्सर संघर्ष के समय में हम अपनो से रुखा व्यवहार करते रहते है, उन्हें समय नहीं दे पाते, उनकी भावना को समझे बिना, उन्हें स्वयं से दूर रहने को कहते है |
हमारे अपने हमें सफल देखना चाहते है किन्तु वे यह कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते कि उन्हें नज़रअंदाज़ किया जाये, उनकी भावना की अवहेलना की जाये | वे बेशक हमारे संघर्ष में प्रत्यक्ष रूप से हिस्सा नहीं लेते, लेकिन यही वे लोग होते है, जो पीछे से हमे मानसिक समर्थन देते है, हमें प्रेरित करते है
हमारे अपनो से मिली शाबाशी ही हमारी सफलता अथवा मिले मान सम्मान का असली मज़ा होता है | लेकिन ज्यादातर मामलो में अपनी सफलता तक हम अपनों को नाराज़ कर चुके होते है, उन्हें खो चुके होते है
मेरे इस विचार से आप सहमत हो या ना हो लेकिन हकीकत यही है, इसलिए नये संबंधी/ दोस्त बनाने से पहले पुराने और असली संबंधो को बचाए, साथ बैठे और उनका सुख – दुख जाने एवम् अपना बताए |

आज की गला काट प्रतिस्पर्धा में, आँख मूंदकर दौड़ते रहने से, सब पाकर भी, अपने आप को, अपनों को खो देने का डर हमेशा बना रहेगा | आगे आप ज्यादा समझदार है  

ऐसे ही जीवन से जुड़ी समस्याओ को आसान भाषा में समझने और समाधान पाने के लिए इंस्पायरिंग गुरु डॉट काम पर जाये या इंस्पायरिंग गुरु यूट्यूब चैनल पर आये | धन्यवाद

I am a motivational and spiritual speaker.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *